Tamil Nadu के Trichy में 13 Crore की चोरी, 'Monkey Cap'बदमाश... CCTV में कैद | वनइंडिया हिंदी

2019-10-04 86

In Tamil Nadu's Trichy city, thieves have committed a large theft of jewelery worth Rs 13 crore by raiding a jewelery store. The entire incident has been captured in CCTV. This incident is of Wednesday, whose CCTV footage has been brought by the police. It is being told that two masked thieves entered the Lalitha Jewelery Store near Chatiram bus stand in the early hours of Wednesday. The thieves, meanwhile, made a way to get inside the store by piercing the wall.

तमिलनाडु के त्रिची शहर में चोरों ने एक ज्वैलरी स्टोर में सेंध लगाकर 13 करोड़ रुपये के आभूषणों की बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। ये घटना बुधवार की है जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने लोगों के सामने लाया है। बताया जा रहा है कि बुधवार तड़के चतीरम बस स्टैंड के पास स्थित ललिता जूलरी स्टोर में दो नकाबपोश चोर घुसे। चोरों ने इस दौरान दीवार में छेद करके स्टोर के अंदर पहुंचने का रास्ता बनाया।

#ViralVideo #trichi #tamilNadu